डीआईजी ने दिए निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश
सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने त्यौहारों व बोर्ड परीक्षा तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परिक्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व संयुक्त अभियोजन अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने गूगल मीट के माध्यम से सहारनपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, अपर निदेशक अभियोजन व संयुक्त अभियोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि कुम्भ मेला, त्यौहार, बोर्ड परीक्षा व पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी लाइसेंस विक्रेताओं के साथ बैठक करते हुए विगत एक वर्ष में विक्रय किए गए कारतूसों की समीक्षा करें।
साथ ही चुनाव के मद्देनजर धारा-107/116 की निरोधात्मक कार्रवाई पूरी निष्पक्षता के साथ की जाए। किसी अत्यधिक वृद्ध अथवा नाबालिग की निरोधात्मक कार्रवाई न की जाए तथा निरोधात्मक कार्रवाई करने से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति का भौतिक सत्यापन अवश्य कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि थानों की कार्रवाई गुणात्मक हो।
उन्होंने कहा कि गुंडा अधिनियम के तहत लम्बित कार्रवाई की सूची निकाली जाए तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से अराजक तत्व चिन्हित कर उन्हें प्रभावी पैरवी कराकर जिला बदर किया जाए। डीआईजी ने वांछित व इनामी अपराधियों की अतिशीघ्र शत-प्रतिशत गिरफ्तारी व नियमानुसार निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही स्थानांतरण पर कार्यमुक्त शेष पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने के भी निर्देश दिए।
