डीआईजी ने दिए नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश
- सहारनपुर में आयोजित गोष्ठी में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते डीआईजी अभिषेक सिंह।
सहारनपुर। नशे के बढ़ते खतरे पर प्रभावी रोकथाम के लिए आज पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह द्वारा एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। यह बैठक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली जनपदों के एनडीपीएस एक्ट नामित नोडल अधिकारियों, ड्रग्स इंस्पेक्टरों तथा एएनटीएफ प्रभारियों के साथ संपन्न हुई, जिसमें तीनों जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक भी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में डीआईजी अभिशेक सिंह 4 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का विस्तार से उल्लेख करते हुए अधिकारियों को कई सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम के लिए ठोस, समन्वित व निरंतर कार्रवाई करने पर बल दिया।
डीआईजी अभिषेक सिहने निम्न बिंदुओं पर विशेष निर्देश देने हुए कहा कि एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को समुचित प्रशिक्षण दिया जाए, थानों को एएनटीएफ और एनसीबी के साथ समन्वय कर अभियान चलाने के निर्देश, अपराधियों को ‘किंगपिन, मध्यस्थ और पैडलर के रूप में चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए, 50 ग्राम से अधिक स्मैक की बरामदगी पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही की जाए, पीआईटी/ एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया अपनाई जाए, जिला ड्रग्स निरीक्षक से समन्वय कर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगे, नारको टेररिज्म की आशंका को रोकने हेतु नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए। डीआईजी अभिषेक सिंह ने दो टूक कहा कि नशे के विरुद्ध यह अभियान पूरी प्रतिबद्धता, दृढड़ता और त्वरित कार्यवाही के साथ लगातार चलता रहेगा, जिससे समाज को इस गंभीर खतरे से सुरक्षित रखा जा सके।
