डीआईजी ने किया पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण

डीआईजी ने किया पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण
  • सहारनपुर में पुलिस लाईन के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण करते डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल।

सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने आज सहारनपुर पुलिस लाईन व कार्यालयों का निरीक्षण कर सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने आज पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का निरीक्षण किया जहां उन्हें परेड द्वारा सलामी दी गई।

इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल कर्मचारियों के टर्न आउट की भी जांच की। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस लाईन स्थित शस्त्रागार का निरीक्षण किया तथा पुलिस लाईन में चलने वाले कर्मचारियों की मैस में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के रहने की आवासीय बैरक व पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई तथा आवश्यक सुविधाओं की भी जांच की। डीआईजी श्री अग्रवाल ने पुलिस लाईन के भंडार गृह व परिवहन शाखा का निरीक्षण कर अभिलेखों का अवलोकन करते हुए परिवहन शाखा में खड़े वाहनों की भी चैकिंग की।

चैकिंग के बाद डीआईजी श्री अग्रवाल ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, डीसीआरबी, स्थानीय अभिसूचना इकाई, महिला सैल, विशेष जांच प्रकोष्ठ आदि शाखाओं का निरीक्षण कर अभिलेखों की सम्बंधित लिपिक व कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी देहात अतुल शर्मा, एसपी यातायात प्रेमचंद, एएसपी सैयद अली अब्बास भी मौजूद रहे।

यह भी पढे >>  चार लड़कों के साथ घर से भागी लड़की, शादी करने को कोई नहीं था तैयार | 24CityNews

Jamia Tibbia