डीआईजी ने किया पुलिस लाइंस का निरीक्षण, पाए गए 50 जर्जर आवास

डीआईजी ने किया पुलिस लाइंस का निरीक्षण, पाए गए 50 जर्जर आवास
  • सहारनपुर में पुलिस लाइंस का निरीक्षण करते डीआईजी अभिषेक सिंह।

सहारनपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन्स स्थित पुलिस कर्मियों के आवासों एवं बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 50 आवास अत्यधिक पुराने और जर्जर हालत में पाए गए।

पुलिस अधीक्षक यातायात लाइन्स ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से 29 आवासों को पहले ही निष्प्रयोज्य घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है। डीआईजी ने शेष 21 आवासों और पुलिस अस्पताल भवन को भी निष्प्रयोज्य घोषित करने की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिन आवासों की स्थिति बेहद खराब है, उनमें रह रहे कर्मचारियों को नोटिस देकर आवास खाली कराने के आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मौके पर मौजूद सहायक अभियंता दीप्ति यादव और अवर अभियंता कुलदीप राणा को इन भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित कराने में आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नियमानुसार ध्वस्तीकरण एवं नवनिर्माण की कार्यवाही शीघ्र की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन्स, सहायक अभियंता, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स मौजूद रहे।