धर्मसिंह हत्याकांड में डीआईजी व एसएसपी ने भी मौके का जायजा लिया
- फोटो थाने मे अपराध रजिस्टर का मायना करते डीआईजी अभिषेक सिंह
नकुड 8 नवबंर इंद्रेश। टिडौली मे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले मे डीआईजी अभिषेक सिंह ने मौके पर जाकर घटना का मुआयना कर पुलिस को घटना का राजफास करने के निर्देश दिये।
दुपहर बाद डीआईजी अभिषेक सिंह एसएसपी आशिष तिवारी ने मौके पर जाकर घटना की बाबत जानकारी ली। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियो को घटना के बारे मे कार्रवाई करने व घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिये। डीआईजी अभिषेक सिंह ने कोतवाली मे टिडौली गांव का अपराध रजिस्टर की जांच भी की । उधर विधायक किरतसिंह ने भी गांव में जाकर परिजनो को ढांढस बंधाया।
उधर इस हत्याकांड पर ग्रामीणों का कहना है कि मृतक धर्मसिंह बेहद मिलनसार व सौम्य व्यवहार के व्यक्ति थे । उनकी मौत से पूरा गांव गमगीन है। इस हत्याकाड में जान गवाने वाले धर्मसिंह सत्तापक्ष से जुडे होने के चलते यह मामला बेहद गंभीर हो गया है। पुलिस अधिकारियो भी अपनी ओर से कोई कसर नंही छोडना चाहते।
