मप्र में भी डीजल-पेट्रोल के दाम होंगे और कम-शिवराज सिंह चौहान

मप्र में भी डीजल-पेट्रोल के दाम होंगे और कम-शिवराज सिंह चौहान

भोपाल: केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एक्साइज डयूटी में कमी करके आम जनता को डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों से राहत देने का काम किया है, तो वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने और राहत देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में भी डीजल और पेट्रोल के रेट कम करने का फैसला लिया है, जो दीपावली से ही लागू होंगे।

मुाख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल और पेट्रोल के रेट ऐतिहासिक रूप से कम किए हैं। एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को राहत देने के उनके फैसले के लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।

चौहान ने राज्य की जनता को भी राहत देने का भरेासा दिलाते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में भी डीजल पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए रेट घटाने का हमने फैसला किया है, जो आज दीपावली के दिन से ही लागू होगा।

राज्य के भाजपा प्रदेषाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने केंद्र सरकार के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए कहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने आज डीजल एवं पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर, उनकी कीमतों में 10 रुपये व पांच रुपये की कटौती कर आम नागरिकों को दीपावली का उपहार दिया है।

इस जनहितकारी निर्णय के लिये मोदी जी का देश की जनता की ओर से धन्यवाद।


विडियों समाचार