बिहार में जीविका समूह की दीदियों को मिलेगी पक्की नौकरी, हर महीने 30 हजार सैलरी; तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

पटनाः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार की जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी देंगे। आरजेडी नेता ने कहा कि जीविका दीदी का जितना शोषन बिहार में हुआ है शायद ही कहीं हुआ होगा। इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि जितनी जीविका कम्युनिटी मोबिलाइज(CM) को स्थाई कर उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को 30 हजार रुपये प्रति माह देंगे।