संगठित होकर अपना स्वतंत्र नेतृत्व विकसित करे धीमान समाज, नरेश प्रधान

संगठित होकर अपना स्वतंत्र नेतृत्व विकसित करे धीमान समाज, नरेश प्रधान
  • सहारनपुर में धीमान कल्याण महासभा द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को सम्बोधित करते उत्तराखंड भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश प्रधान।

सहारनपुर [24CN] । भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश प्रधान भगवानपुर ने कहा कि भाजपा ने सदैव विश्वकर्मा व धीमान समाज को मान-सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होकर अपना स्वतंत्र नेतृत्व विकसित करने का आह्वान किया ताकि धीमान समाज के अधिकार हासिल किए जा सकें। नरेश प्रधान आज यहां दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन व सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने धीमान समाज को समुचित मान-सम्मान देने का काम किया है। इसलिए धीमान समाज को उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह 24 घंटे धीमान समाज की सेवा में तत्पर रहेंगे। उन्होंने सहारनपुर जनपद में एक संगठन के पदाधिकारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की भी कठोर निंदा की। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के जिला मंत्री डा. बृजपाल धीमान व मंगलौर के मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान ने भी समाज के लोगों से आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर संगठित होने की अपील की। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चंद धीमान, संस्थापक सह सचिव डा. के. पी. सिंह धीमान, बोधराम एडवोकेट, महासचिव दुष्यंत कुमार मुन्ना, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह धीमान, घसीटूराम धीमान पठेड़ ने भी समाज के लोगों से एकजुट होकर अन्याय व शोषण के खिलाफ संघर्ष करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चंद धीमान व संचालन दुष्यंत कुमार मुन्ना ने किया। इस दौरान महासभा के प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सोहल, मांगेराम तिरपड़ी, रामकुमार धीमान जगाधरी, मा. सत्यपाल नानौता, बिसम्बर सिंह नकुड़, मा. कबूल सिंह छुटमलपुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश धीमान, मा. श्यामलाल धीमान, प्रमोद धीमान आवास विकास, डा. प्रमोदधीमान, डा. जे. डी. धीमान, ओमपाल धीमान, मा. बाबूराम धीमान आदि सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।