धीमान समाज ने किया महापौर डा. अजय कुमार सिंह का अभिनंदन
- सहारनपुर में महापौर डा. अजय कुमार सिंह का सम्मान करते धीमान समाज के पदाधिकारी।
सहारनपुर। महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो राष्ट्रवादी विचारधारा का अनुसरण करते हुए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना के तहत जनकल्याण की भावना से कार्य कर रहा है। उन्होंने देशहित में भाजपा का समर्थन करने की अपील की।
महापौर डा. अजय कुमार सिंह आज यहां बड़तला यादगार में वरिष्ठ समाजसेवी डा. के. पी. धीमान के आवास पर विश्वकर्मा धीमान समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित अपने स्वागत व सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही है। महानगर की जनता ने नगर निगम में उन्हें महापौर बनाने के साथ ही पूर्ण बहुमत देकर एक इंजन और जोड़ दिया है जिस कारण अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है जो जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने को काम करेगी। कार्यक्रम में विश्वकर्मा धीमान समाज सेवा ट्रस्ट के संस्थापक डा. के. पी. सिंह धीमान ने राधा कृष्णा की प्रतिमा व ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रजेश कुमार शर्मा, दुष्यंत कुमार मुन्ना, संदीप धीमान, भाजपा नेता बोधराम धीमान ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद मयंक गर्ग, सिद्धार्थ जैन, ऋषिपाल सिंह, ललित धीमान, राहुल सिंघानिया, अनुराग सिंघल, नितिन जैन, सचिन जैन, अनिल, प्रदीप शर्मा समेत भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।