छठ पर्व पर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर, डीजीपी ने यूपी पुलिस को दिए सख्त निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महापर्व छठ को देखते हुए प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस को सुरक्षा और प्रबंध की सख्त तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर किसी भी अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कोई हुड़दंग करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। डीजीपी ने छठ घाटों पर साफ-सफाई और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
घाटों पर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश
डीजीपी ने आदेश दिया कि छठ पर्व पर सभी घाटों, पूजा स्थलों, नदियों, और तालाबों पर भीड़भाड़ होगी, इसलिए वहां पर्याप्त संख्या में पुलिसबल तैनात किया जाए। साथ ही, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में छठ पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती हो।
एंटी रोमियो स्क्वाड और अग्नि शमन दल भी रहेंगे तैयार
डीजीपी ने घाटों पर पटाखेबाजी रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अग्नि शमन दल की तैनाती के निर्देश भी दिए। उन्होंने एंटी रोमियो स्क्वाड को भी सक्रिय करने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने ट्रेनों और बसों में भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे और बस स्टेशनों पर भी पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए हैं।
फुट पेट्रोलिंग और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी होगी सख्त
डीजीपी ने त्योहार के दौरान नियमित फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हुड़दंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी सक्रिय रहने को कहा गया है। इसके साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया की सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं, जिससे किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं को रोका जा सके और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।