देवऋषि चिकित्सालय ने नगर मे लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
नकुड 28 नवबंर इंद्रेश। नगर मे देवऋषि होस्पिटल के चिकित्सको की टीम ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमे बडी संख्या मे मरीजो के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाईयां दी गयीं।
यंहा पुराने बस अडडे के पास आयोजित इस शिविर मे देवऋषि होस्पिटल के वरिष्ठ फिजिशियन डा0 फरूदीन खान ,डा0 सुमित वर्मा,डा0 सोनिया कुरैशी, डा0 अमित वर्मा, ने मरीजो का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हे दवा दी। चिकित्सको ने सभी से अपने स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण कराने की सलाह दी। कहा कि मौसम के अनुकुल अपने शरीर का ध्यान रखे। कहा कि यदि बिमारी का शुरूआती दौर मे पता चल जाये तो उसका उपचार आसानी से हो जाता है। इसलिये सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए।
नगर वासियो ने देवऋषि चिकित्सालय की इस पहल पर आभार जताया। कहा कि इस पहल से आमजन मे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी। इस मौके पर सन्नी त्यागी , बंटी, वंश, अनुज , सविता, रोहित कुमार, शाहिद कुरैशी, दोस्त मौहम्मद, शमीम अहमद, शहाबुदीन आदि उपस्थित रहे।
