श्रावण मास के दुसरे सोमवार को श्रद्धालुओ ने शिवमंदिरो मे की पूजा अर्चना

श्रावण मास के दुसरे सोमवार को श्रद्धालुओ ने शिवमंदिरो मे की पूजा अर्चना
  • फेाटो दुसरे सोमवार को नकुलेश्वर महादेव मंदिर मे भगवान शिव का श्रंगार

नकुड 21 जुलाई इंद्रेश। श्रावण मास के दुसरे सोमवार को शिवालयो मे दिनभर श्रद्धालुओ की भीड लगी रही। बडी संख्या मे शिवभक्तो ने मंदिरो मे जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
सुबह से ही नगर मे मे स्थित नकुलेश्वर महादेव मंदिर मे श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। शिव भक्तों ने मंदिरो मे बेलपत्रा पुष्पो व अन्य पूजा सामग्रीयो से भगवान शिव की पूजा अर्चना की। महादेव मंदिर मे भगवान शिव का विशेष श्रंगार किया गया। प0 विपिन शर्मा ने श्रद्धालुओ को पूजा अर्चना करायी। इस मौके पर डा0 विरंद्र दत्त कोशिक, संजय सिंघल, जितेंद्र सिंघल, आदि ने पूजा अर्चना की।

उधर कावड की अंतिम समय मे कावडिये गंगाजल लेकर अपने अपने गंतव्यो की ओर लौट रहे है। कांवडियो की सेवा के लिये सहारनपुर मार्ग , सरसावा मार्ग व नकुड नगर में भी कई स्थानो पर सेवा शिविरो का आयोजन किया गया है। जंहा गंगाजल लेकर लौट रहे कांवडियो के आराम व खाने पीने की विशेष व्यवस्थाऐ की गयी है।

कावडियो की सूविधा के लिये सहारनपुर रोड टोली मंदिर , बांदुखेडी , फंदपुरी व नकुड मे लगे सेवा शिविरो मे क्षेत्रवासी बढचढकर हिस्सा ले रहे है। कई स्थानो पर कावडियो को आवश्यक दवाई देने की व्यवस्था भी की गयी है।