शिविर में श्रद्धालुओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
- सहारनपुर में तीतरों में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते आयोजक।
तीतरों। गुरू परिवार बाबा बंसीवाले के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में बंसीवाले बाबा के भक्तों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कस्बा तीतरों के सरस्वती इंटर कालेज में प्राचीन शिव मंदिर में प्रबंध समिति व बाबा बंसीवाले के परिवार के तत्वावधान में आयोजित श्रीशिव महापुराण कथा से पूर्व आयोजित रक्तदान शिविर में बाबा बंसीवाले गुरू परिवार के भक्तों सहित अनेक श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। शिविर में डा. फिरोज खान, सिटी ब्लड बैंक के डा. दानिश त्यागी, सम्बुल शेख, हुमा खान, सुबोध कुमार, डा. जाहिद हसन की देखरेख में लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में मनोज कुमार, तनु, अंजलि वर्मा, डा. सहसपाल, योगेश, रजत, विजय देशवाल, अनुज माहेश्वरी, मोहित कुमार, विकास, विशाल, आकाश राजपूत, सुनील आदि मौजूद रहे।