खाटू श्याम के भजनो पर झूमे श्रद्धालु,कलाकारो ने समां बांधा

- फोटो जन्मोत्सव में खाटू श्याम की भव्य प्रतिमा
नकुड 23 नवबंर इंद्रेश। बाबा खाटुश्याम जन्मोत्सव पर में श्रद्धालु भजनो पर झूम उठे। े गीतकारों भक्ति गीतो से समा बांध दिया। सेंकडो श्रद्धालुओ ने खाटुश्याम के दर्शन लाभ प्राप्त किया।
टाबर रोड पर स्थित एक बेंकट हाल मे आयोजित खाटूश्याम जन्मोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम मे बाबा श्रंगार देखते ही बनता था। कार्यक्रम में नीरज तुफानी, टविंकल शर्मा, शिवम मिततल आदि कलाकारो ने खाटू श्याम के भजनो से श्रद्धालुओ को झुमने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम मे पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि श्याम हारे का सहारा है। वे कलियुग के जाग्रत देव है। उनके भक्त अपनी हर मुराद खाटू श्याम के दरबार मे लगाते है। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंघल, सुधीर मिततल, मनोज गोयल, पंकज जैन, सभासद वरूण मिततल, विपिन पाल, टिंकु, बिटटु शर्मा, राकेश गुप्ता, अश्वनी मिततल, आदि उपस्थित रहे।