माता के भजनों पर देर रात झूमे श्रद्धालु

- सहारनपुर में डाट काली मंदिर में आयोजित जागरण में झूमते श्रद्धालु।
सहारनपुर [24CN]। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर उत्तराखंड की सीमा पर शिवालिक की पहाडिय़ों के बीच स्थित सिद्धपीठ डाट काल माता मंदिर में बीती रात्रि चंडीगढ़ के मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने मां काली का गुणगान किया। श्रद्धालु देर रात तक माता के भजनों पर झूमने को मजबूर रहे।
सिद्धपीठ डाट काली मंदिर परिसर में आयोजित 219वें विशाल जागरण में मंदिर के पुजारी महंत रमनदास गोस्वामी द्वारा मंदिर परिसर के बाहर सड़क पर विशाल पंडाल सजाया गया था जिसमें कई मशहूर भजन गायकों ने मां के भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज सुबह विशाल भंडारे में यूपी-उत्तराखंड से आए श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर घर लौट गए। जागरण के निर्विघ्न व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।