किसानों की मेहनत का समुचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: देवेन्द्र निम
- सहारनपुर में किसान प्रदर्शनी में किसान को प्रमाण पत्र देते विधायक देवेंद्र निम।
सहारनपुर [24CN] । रामपुर मनिहारान के भाजपा विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह से सजग और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों का वह कर्ज पिछली सरकारों की नाकामियों और किसान विरोधी होने का नतीजा था। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। भाजपा विधायक देवेन्द्र निम आज यहां जनमंच सभागार में किसान कल्याण मिशन अभियान के अन्तर्गत आयोजित किसान मेला एवं किसान प्रदर्शनी कार्यक्रम में किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र की बन्द शुगर मिल को चलवाने के प्रयास कर रही है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वो चीनी मिलों को चलवाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित है। वैश्विक माहमारी कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को देश के किसान ने सहारा दिया है।
उन्होंने कहा कि इन अन्नदाताओं के कारण ही कोरोना काल में कोई भी भूखे पेट नहीं रहा। विधायक रामपुर मनिहारान ने कहा कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने किसानों के हितों के बारे में सोचा। किसानों के मान-सम्मान के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू कर अब तक सात किश्तों में धनराशि सीधे किसानों के खातों में पहुंच गई है। भाजपा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैनी ने कहा कि किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत यह एक भव्य आयोजन है। जो मानव विकास के अन्तर्गत आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का निरंतर प्रयास है कि देश का अन्नदाता किसान अपने पैरों पर मजबूती के साथ खड़ा हो जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने के लिए चिन्तनशील है। किसान भी सरकार का सहयोग करे ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके। उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्र ने कहा कि कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसानों को जानकारी दिये जाने के साथ ही किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के लिए कृषि विशेषज्ञों से उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई जायेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों की स्टालों का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभाग और कृषकों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा कंवरपाल को आत्मा योजनान्तर्गत फार्म स्कूल संचालन हेतु, हरि सिंह को रोटावेटर अनुदान, श्रीमती अदीबा को फार्म मशीनरी बैंक के तहत टैऊक्टर, राकेश और कंवरसेन को आईसीडीएफ प्रदर्शन हेतु प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, महापौर संजीव वालिया, महानगर महामंत्री विपिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी ज्योति बाला तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा बडी संख्या में किसान मौजूद रहे।
