“शरद पवार पर देवेंद्र फडणवीस का तीखा हमला, कहा- ‘फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री के मालिक'”

“शरद पवार पर देवेंद्र फडणवीस का तीखा हमला, कहा- ‘फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री के मालिक'”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और इसके साथ ही सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार पर हमला करते हुए उन्हें “फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री का मालिक” करार दिया।

फडणवीस ने पुणे जिले के चिंचवाड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे आश्चर्य हो रहा है कि शरद पवार जैसे बड़े नेता इस तरह की फर्जी विमर्श फैक्ट्री के मालिक की भूमिका निभा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “पवार साहब, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।” फडणवीस ने यह भी कहा कि शरद पवार का यह बयान गलत है कि महाराष्ट्र में औद्योगिकीकरण नहीं हो रहा है। उन्होंने पुणे को राज्य का औद्योगिक केंद्र, विनिर्माण और आईटी का गढ़ बताते हुए कहा कि अब इसे प्रौद्योगिकी केंद्र में बदला जा रहा है।

इससे पहले, शरद पवार ने अपनी रैली में दावा किया था कि उद्योगपति रतन टाटा चाहते थे कि एफएएल और एयरबस परियोजनाएं महाराष्ट्र में ही स्थापित हों। पवार ने कहा कि जब यूपीए सरकार थी, तब नागपुर में इसके लिए 500 एकड़ जमीन भी निर्धारित की गई थी, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद टाटा से गुजरात में इस परियोजना को स्थापित करने के लिए कहा गया।

इस बयान पर फडणवीस ने शरद पवार के दावे को नकारते हुए यह साफ किया कि महाराष्ट्र में औद्योगिकीकरण की कोई कमी नहीं है और राज्य में बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


विडियों समाचार