महिलाओं के योगदान के बिना समाज का विकास संभव नहीं: नगरायुक्त

महिलाओं के योगदान के बिना समाज का विकास संभव नहीं: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में रिबन काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह।

सहारनपुर [24CN] । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को जनमंच में आयोजित रक्त दान शिविर में करीब एक दर्जन महिलाओं ने रक्तदान किया और महिला सशक्तिकरण अभियान को गति देने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रवाल महिला संगम समिति के सहयोग से नगर निगम द्वारा किया गया था। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन, पार्षद पुनीत चौहान, पिंकी गुप्ता, लिलिपुट की प्रधानाचार्या आरती ठकराल, अग्रवाल महिला संगम समिति की संस्थापक अध्यक्ष ममता सिंघल तथा अन्य पदाधिकारियों ने रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में वंदना दुआ, पारुल मित्तल, काजल गोयल, अनु चौधरी, सुमनदेवी, मधु अग्रवाल, सारिका गुप्ता, डॉ. विदूषी आदि महिलाओं ने रक्त दान किया। इससे प्रेरित होकर दो युवाओं राहुल गोयल व शिवम् गोयल ने भी रक्तदान किया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं के योगदान के बिना समाज का विकास संभव नहीं है।

उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि महिलाओं ने समाज के लिए रक्तदान कर ये साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं है। वे जहाज भी उड़ा सकती हैं, सीमा पर भी लड़ सकती है और आवश्यकता पडऩे पर दूसरों की जान बचाने के लिए अपना खून भी दे सकती हैं। नगरायुक्त ने रक्तदान करने वाली महिलाओं का आभार भी जताया। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन ने कहा कि रक्तदान करने से दूसरों की जान बचाने के अलावा रक्तदान करने वाले व्यक्ति को भी काफी लाभ होता है। जहां वजन कम करने में मदद मिलती है वहीं हॉर्ट अटैक की संभावना भी कम हो जाती है।

उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से आयरन की मात्रा संतुलित रहती है जिसके कारण लीवर स्वस्थ रहता है और कैंसर का खतरा भी कम रहता है। शिविर में फादर के ओ मैथ्यू, पार्षद ज्योति अग्रवाल, आशुतोष सहगल, सुनील शर्मा, गोपालदास आदि पार्षदों ने भी पहुंचकर महिलाओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, अग्रवाल महिला समिति की सचिव आरती गोयल, अध्यक्ष उषा गर्ग, डॉ.सपना सिंह, रुचि बिंदल, रश्मि टेंरेंस, इंजी. मोहित तलवार, राष्ट्रीय चेतना समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia