विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय के सहायक निदेशक ने किया प्रदर्शनी का निरीक्षण
- सहारनपुर में आयोजित प्रदर्शनी में स्टॉल का निरीक्षण करते सहायक निदेशक।
सहारनपुर। विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सियोन हैण्डीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी सहारनपुर के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शनी/मेले का विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय के सहायक निदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया।
निरीक्षक द्वारा सहायक निदेशक श्री गुप्ता ने स्टॉलों पर लगाए गए उत्पादों की सराहना करते हुए हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्द्धन किया। पेपर मिल रोड स्थित कृष्णा गार्डन वृंदावन में 8 से 17 दिसम्बर तक आयोजित 10 दिवसीय प्रदर्शनी/मेले के आज पांचवें दिन विकास आयुक्त वस्त्ऱ मंत्रालय के सहायक निदेशक अशोक कुमार ने प्रदर्शनी में लगाए गए 20 स्टॉलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी शिल्पियों का आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उत्साहवर्द्धन किया और प्रदर्शनी में लगाए गए उत्पादों की सराहना की।
प्रोड्यूसर कम्पनी के डायरेक्टर आर. पी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी 17 दिसम्बर तक संचालित रहेगी। प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित उत्पादों की भारी बिक्री हो रही है। प्रदर्शनी में शिल्पियों एवं सामान खरीदने वाले ग्राहकों को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इस दौरान दिनेश, विपिन, किरण, रविता मौर्य, सोनिया, मंजू आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
