तीन दिन बीतने के बावजूद भी हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस
सहारनपुर [24CN]। थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव गुमटी के जंगल में अपने खेत में घूमने गए वृद्ध की हत्या के मामले में तीन दिन बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि विगत 19 जुलाई को सुबह के समय थाना चिलकाना के गांव गुमटी निवासी किसान नाथीराम गुर्जर गुमटी व डिंडौली खेड़ा के बीच स्थित अपने खेत पर घूमने गया था। इस दौरान नाथीराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक नाथीराम गुर्जर के पास परिवार के रूप में उसकी बहन व भांजा है। बताया जाता है कि पहले नाथीराम गुर्जर का भांजा उसकी देखरेख के लिए उसके पास ही रहता था परंतु बात बिगडऩे पर वह घर वापस चला गया था। नाथीराम गुर्जर की हत्या के तीन दिन बीतने के बावजूद पुलिस न तो अभी तक हत्यारों का कोई सुराग लगा पाई है और न ही किसी नतीजे पर पहुंची है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।