टेस्ट ड्रॉ होने के बावजूद बेन स्टोक्स ने छुआ बड़ा मुकाम, दिग्गज खिलाड़ी के बराबर पहुंचे

टेस्ट ड्रॉ होने के बावजूद बेन स्टोक्स ने छुआ बड़ा मुकाम, दिग्गज खिलाड़ी के बराबर पहुंचे

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए हरसंभव कोशिश की लेकिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक जड़ते हुए बेन स्टोक्स और उनकी टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया। इस मैच में कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। स्टोक्स ने 5 विकेट चटकाने का बड़ा कारनामा किया और फिर इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान शानदार शतक जड़ा। उन्होने 141 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के जड़े। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

बेन स्टोक्स के नाम खास मुकाम

बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। दरअसल, स्टोक्स टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के महान क्रिकेटर इयान बॉथम की बराबरी की। दोनों के नाम अब 12-12 प्लेयर ऑफ द मैच हो गए हैं। स्टोक्स का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 21वां प्लेयर ऑफ द मैच है। उनकी नजरें अब जो रूट के रिकॉर्ड पर टिकी हैं। स्टोक्स अगर एक और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं, तो वह टेस्ट में जो रूट के सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। रूट के नाम 13 POTM दर्ज हैं।

टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

  • 13 – जो रूट
  • 12 – बेन स्टोक्स
  • 12 – इयान बॉथम
  • 10 – केविन पीटरसन
  • 10 – स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टोक्स के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज

बेन स्टोक्स मैनचेस्टर टेस्ट में भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने टेस्ट में 7000 रन पूरे किए। इस तरह वह दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने 7000 टेस्ट रन बनाने के अलावा 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। स्टोक्स से पहले वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ही यह कमाल करने में सफल रहे थे। स्टोक्स ने 115 टेस्ट मैचों की 206 पारियों में 7032 रन बनाने के अलावा 230 विकेट चटकाए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *