संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार

संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
  • पुलिस गिरफ्त में सूभरी में जाम व हमले का आरोपी

नागल  [24CN ] : सोमवार को थाना पुलिस ने सूभरी मेहराब में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद पुलिस पर हमला व जाम लगाने के दर्ज मुकदमे में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया

थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को सूभरी मेहराब निवासी अनुज व वासु की अज्ञात वाहन की टक्कर से भाटखेड़ी के निकट मौत हो गई थी जिसके बाद ग्रामीणों व आसपास के लोगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए नागल टपरी मार्ग पर करीब 6 घंटे जाम लगाया था जिस पर पुलिस ने 14 लोगों को नामजद एवं 50 लोगों के विरुद्ध थाना नागल पर गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया था, सोमवार को नागल निवासी विकास उर्फ विक्की पुत्र चंपत को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के सामने पेश किया है।

 


विडियों समाचार