तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं देसी गर्ल!

तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं देसी गर्ल!

नई दिल्ली: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पर’देसी’ गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और काबीलियत के दम पर अपने लिए जगह बनाई है. वह अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. आज पति निक जोनस और बेटी के साथ के हैप्पी टाइम इंजॉय कर रही प्रियंका एक टाइम पर जिंदगी में बहुत स्ट्रगल कर रही थीं. स्ट्रगल भी ऐसा कि उन्होंने तंग आकर सुसाइड करने तक की कोशिश की थी. पीसी को लेकर यह खुलासा खुद प्रियंका के पुराने मैनेजर प्रकाश जाजू ने किया था.

देसी गर्ल ने की थी सुसाइड की कोशिश!

कुछ सालों पहले प्रकाश जाजू ने ट्विटर के जरिए प्रियंका को लेकर कई बातें शेयर की थीं. इनमें प्रकाश ने प्रियंका के सुसाइड को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने लिखा था, आज इतनी मजबूत दिखने वाली प्रियंका चोपड़ा ने बीते समय में 2 से 3 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी. मैंने बड़ी मुश्किल से उन्हें ऐसा करने से रोका. जाजू ने प्रिंयका की पर्सनल लाइफ को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि प्रियंका और उनके बॉयफ्रेंड असीम मर्चेंट की आपस में बहुत लड़ाइयां हुआ करती थीं. जब प्रियंका बहुत परेशान हो जाती थीं तो मुझे फोन किया करती थीं.

जाजू ने लिखा, एक बार असीम से झगड़ा करने के बाद प्रियंका मुंबई के वसई इलाके से ड्राइव करके आईं और वहां अपनी जान देने की कोशिश की. प्रियंका, असीम की मां के बहुत करीब थीं. साल 2002 में उनके निधन के बाद प्रियंका बुरी तरह टूट गईं. उन्होंने वसई में एक बिल्डिंग से कूदकर जान देने की कोशिश की. इसके बाद जबतक प्रियंका के फ्लैट की खिड़कियों पर ग्रिल नहीं लगी उन्हें कुर्सी से बांधकर रखा गया था.

अब जाजू की बातों में कितनी हकीत थी ये तो वही जानते हैं या प्रियंका क्योंकि इन दोनों के बीच काफी विवाद भी रहे हैं. प्रियंका ने उनके साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट भी अचानक खत्म कर दिया था. प्रियंका के पिता ने प्रकाश पर उनकी प्राइवेसी में इंटरफियर करने के लिए उनपर केस दर्ज किया था. इसके बाद प्रकाश को 67 रात जेल की सलाखों के पीछे बिताने पड़े.


विडियों समाचार