उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने दिखाए सख्त तेवर, कहा-गलत कार्य बर्दाश्त नहीं होगा

- सहारनपुर में अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते उप आबकारी आयुक्त।
सहारनपुर। उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने जिले के आबकारी निरीक्षकों व अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विभाग में अब कोई ढिलाई नहीं चलेगी और लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नवाबगंज स्थित आबकारी विभाग कार्यालय में आयोजित बैठक में उप आबकारी आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी आबकारी निरीक्षक अपने-अपने सर्किल व सेक्टर में आबकारी सिपाहियों की बीट तय करें तथा उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देकर उनकी जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आबकारी सिपाही केवल खानापूर्ति नहीं करेंगे, बल्कि जवाबदेही के साथ कार्य करेंगे। एक आबकारी निरीक्षक को सुधीर कुमार ने यहां तक कह दिया कि ष्यदि मुझे स्वयं अपनी टीम के साथ दबिश के लिए उतरना पड़ा, तो उसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।ष् उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और केवल अच्छे परिणाम ही स्वीकार होंगे। उप आबकारी आयुक्त ने विशेष रूप से देवबंद व नकुड़ सर्किल को संवेदनशील घोषित करते हुए वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए रखी जाए और आवश्यकता पडऩे पर तत्काल कार्रवाई की जाए। सुधीर कुमार ने कहा कि यदि डाबों, ठेकों या किसी भी रेस्टोरेंट पर बिना लाइसेंस शराब परोसी जाती पाई गई, तो न केवल उनके स्वामियों पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा, बल्कि संबंधित आबकारी निरीक्षक की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि कच्ची शराब, डाबों पर बिक रही अवैध शराब तथा बिना परमिट कार्यरत प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई हो। बैठक में सहायक आबकारी आयुक्त नीरज द्विवेदी, सहायक आबकारी आयुक्त हरिशंकर शुक्ल, आबकारी निरीक्षक शिखर श्रीवास्तव, राजकमल सिंह चैहान, अरुण सिंह एवं अक्षय कुमार भी उपस्थित रहे।
