विस चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने 17 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर बंगाल जाएंगे उप-चुनाव आयुक्त

कोलकाता। बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन 17 दिसंबर को सूबे के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। वे राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ कई चरणों में बैठक करेंगे। जिलाधिकारियों के साथ भी उनकी महत्वपूर्ण बैठक है। सुदीप जैन के उत्तर बंगाल जाने का भी कार्यक्रम है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उप चुनाव आयुक्त के दौरे से पहले समस्त जिलाधिकारियों को बूथ आधार पर अपने जिले के संवेदनशील इलाकों की तालिका तैयार करने को कहा गया है। वहां पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसक वारदातों का ब्योरा भी मांगा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पिछले दिनों दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर इलाके में हुए हमले के परिप्रेक्ष्य में उप चुनाव आयुक्त के इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि सुदीप जैन के दिल्ली लौटने वाले दिन ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि सुदीप जैन के लौटने के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग की पूरी पीठ सूबे के दौरे पर आ सकती है। चुनाव आयोग का पूरा ध्यान अब बंगाल विधानसभा चुनाव पर है। बंगाल में चुनावी हिंसा का पुराना इतिहास रहा है इसलिए चुनाव आयोग शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। उप चुनाव आयुक्त के दौरे को देखते हुए राज्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब समस्त जिलाधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक करेंगे जिलाधिकारियों से पहले ही मतदाता सूची में संशोधन कार्य की प्रगति की रिपोर्ट मांगी जा चुकी है।