shobhit University Gangoh
 

उपायुक्त मनरेगा ने किया गांव नैनखेड़ी का औचक निरीक्षक

उपायुक्त मनरेगा ने किया गांव नैनखेड़ी का औचक निरीक्षक
  • सहारनपुर के गांव नैनखेड़ी में डीसी मनरेगा अरूण कुमार उपाध्याय का सम्मान करते ग्रामीण।

सहारनपुर[24CN]। गंगोह विकास खंड के गांव नैनखेड़ी के प्रसिद्ध तालाब में कूड़ा-करकट डाले जाने के कारण प्रदूषित होने के सम्बंध में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उपायुक्त मनरेगा अरूण कुमार उपाध्याय ने गांव का औचक निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को तालाब में फैली गंदगी को मनरेगा योजना के द्वारा साफ करवाने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि गंगोह विकास खंड के गांव नैनखेड़ी में स्थित तालाब का तत्कालीन ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह पंवार ने सौंदर्यकरण कराने के साथ-साथ तालाब को झील का रूप देकर उसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए बोट भी मुहैया कराई थी परंतु विगत चुनाव में दूसरा ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के कारण तालाब की सही ढंग से देखरेख न होने के कारण व्याप्त गंदगी के कारण ग्रामीण बुखार व डेंगू की मार झेल रहे हैं जिसकी सूचना मिलने पर आज उपायुक्त मनरेगा अरूण कुमार उपाध्याय ने गांव में पहुंचकर तालाब के साथ ही वन विभाग व मनरेगा द्वारा कराए जा रहे वृक्षारोपण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। गांव में पहुंचने पर उपायुक्त मनरेगा अरूण कुमार उपाध्याय का ब्रह्मसिंह, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह पंवार, कुंवरपाल कश्यप, कुलदीप स्वराज धनगर, इंजी. गजेंद्र पंवार ने स्वागत किया तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान उपायुक्त मनरेगा श्री उपाध्याय ने वहां उपस्थित गजेंद्र सिंह पंवार प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष संजय प्रधान, प्रधान जोगेंद्र सिंह राजपुर, नीरज पंवार जानखेड़ा आदि के साथ मनरेगा के कार्यक्रमों के सम्बंध में चर्चा की तथा नैनखेड़ी के तालाब के किनारे ओपन जिम खोलने तथा तालाब में जा रही गंदगी को दूर करने के विषय में सम्बंधित अधिकारियों को भी सुझाव दिए। इससे पूर्व उन्होंने रामपुर मनिहारान विकास खंड के गांव सलेमपुर में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया तथा ग्राम प्रधान चौ. नकली सिंह, संजय प्रधान व अन्य ग्रामीणों से मनरेगा कार्यों पर भी चर्चा की।

Jamia Tibbia