उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने जोहड से हटवाया अवैध कब्जा

उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने जोहड से हटवाया अवैध कब्जा
जोहड से अवैध कब्जा हटवाते एसडीएम व तहसीलदार

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। नकुड तहसील क्षेत्र के पिलखना गांव में तहसील प्रशासन ने जोहड से अतिक्रमण हटवा दिया। राजस्व टीम ने जोहड के रकबे मे खडी ईख व ज्वार की फसलों को कटवाकर उसकी जुताई करवा दी। जोहड से अतिक्रमण हटाते समय राजस्व टीम को किसी भी विरोध का सामना नही करना पडा।

शनिवार को उपजिलाधिकारी पीएस राणा व तहसीलदार देवेंद्र सिंह ने राजस्व निरिक्षक हुकुम सिंह लेखपाल देवेंद्र शर्मा, जाफरअली, विवेक सैनी, अनिता तोमर, शालिनी शर्मा को साथ लेकर पिलखना पहुंचे। राजस्व टीम ने पुलिस बल की मौजुदगी में वंहा पिलखना के खसरा नंबर 25 की पैमाईश की। जोहड के इस नंबर का रकबा 1.680 हेक्टेएअर है। पेमाईश मे पता चला कि इस खसरा नबंर के करीब तीन बीघा रकबे पर बराबर के किसानो संजय, कुलदीप, तेलु, पहल सिंह, रवि, जयवीर, महेंद्र व बिंशबंर ने कब्जा कर रखा है। राजस्व टीम ने अवैध कब्जे की निशानदेही कर कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू की।

 

जोहड से अवैध कब्जा हटवाते एसडीएम व तहसीलदार

 

अतिक्रमणकारी किसानो ने जोहड के नंबर पर ईख व जवार की फसले बो रखी थी। राजस्व टीम ने उपजिलाधिकारी पीएस राणा व तहसीलदार देवेंद्र सिंह की मौजुदगी में इन फसलों को ट्रेक्टर से जुतवा कर अतिक्रमणकारी किसानो का कब्जा हटवा दिया। हालांकि अवैध कब्जाधारी किसानो ने प्रशासन की कार्रवाई का कोई विरोध नही किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र मे तालाबो की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को नही बख्शा जायेगा। प्रशासन की कार्रवाई से क्षेत्र मे हडकंप मच गया है। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के लगभग सभी तालाबो पर अवैध कब्जे है। शासन के निर्देश पर तालाबों के अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की प्रक्रिया चलायी जा रही है।

 

जोहड से अवैध कब्जा हटवाते एसडीएम व तहसीलदार


विडियों समाचार