उप मुख्यमंत्री ने किया पी0एच0सी0 जडौदा जट्ट का औचक निरीक्षण
सहारनपुर। माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रिजेश कुमार पाठक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पी0एच0सी0 जडौदा जट्ट ब्लॉक देवबन्द का औचक निरीक्षण किया गया।
माननीय उप मुख्य मंत्री जी स्वयं रोगियों की लाइन में लगकर दवा कांउटर तक पंहुचे और वहां मौजूद रोगियों से वार्तालाप कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी जिसमें रोगियों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा अच्छे से उपचार किया जाता है तथा दवाईयां भी उपलब्ध कराई जाती है। उनके द्वारा ओ0पी0डी0 रजिस्टर की जांच की गयी।
अस्पताल में स्थापित प्रयोगशाला के निरीक्षण में जांच करने हेतु रखे गये उपकरणों के बारे में जानकारी ली गयी कि उपकरण कार्य कर रहे है या नहीं। पी0एच0सी0 पर होने वाली खून की समस्त जॉचों, बच्चों के टीकारण, प्रसूति सेवाओं की भी जानकारी ली गयी। सभी उपकरण क्रियाशील मिले तथा अस्पताल में औषधियां प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिली। अस्पताल में साफ-सफाई एवं सभी सेवायें दुरूस्त मिली।

उप मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार को स्वास्थ्य सेवाओं को ओर बेहतर करने तथा साफ सफाई व गुणवत्तापूर्वक बनाये रखने के निर्देश दिये।
इसके पूर्व उन्होने राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बृजेश सिंह के पैतृक आवास जड़ौदा जट्ट, देवबंद पहुंचकर उनके दिवंगत पिता स्व0 डॉक्टर राजकुमार रावत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी, एम0ओ0आई0सी0 डा0 रियंाका, डा0 विरेन्द्र कटारिया, डा0 गौरव त्यागी, स्टाफ नर्स, 01 लैब टैक्नीशियन व अन्य उपस्थित थे।
