मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के ईकाई प्रभारी और लेखाकार के विरूद्ध विभागीय के निर्देश – मुख्य विकास अधिकारी

सहारनपुर [24CN]। राजकीय मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का कार्य में लापरवाही बरतने। बार-बार विभिन्न स्तरों पर निर्देशों के बावजूद भी कार्य को पूरा न करने तथा निर्माण कार्य अद्योमानक होने के चलते राजकीय निर्माण निगम की इकाई प्रभारी और लेखाकार के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेंगी।

मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने आज यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज में निर्मित ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी को धन उपलब्ध कराये जाने के बावजूद भी इकाई प्रभारी द्वारा गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी की वजह से ही ऑडिटोरियम की लागत में वृद्धि हो रही  है तथा कार्य भी पूरा नहीं किया जा रहा है।

श्री विजय कुमार के औचक निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के ईकाई प्रभारी श्री ब्रज बिहारी और उनके लेखाकार श्री अनिल वर्मा के कार्यांे में अनियमितता पायी गयी।
गौरतलब है कि जनपद के नोडल अधिकारी के द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश दिए थे। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को भी निर्देश दिए गए थे कि वे ऑडिटोरियम के कार्यों का समय-समय पर औचक निरीक्षण कर उन्हें भी अवगत कराएं।