पंचायत चुनाव में ड्यूटी न करने वाले कर्मिकों के विरूद्ध एफआईआर के साथ ही विभागीय कार्यवाही की जायेंगी – प्रणय सिंह
सहारनपुर [24CN] । मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक श्री प्रणय सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में डयूटी पर लगाये मतदान कार्मिकों के डयूटी से अनुपस्थित रहने पर उनके विरूद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही विभागीय कठोर कार्यवाही की जायेगी।
श्री प्रणय सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रे को निर्देशित किया कि जनपद में 15 अपै्रल को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 सम्पन्न कराने हेतु डयूटी में लगाये गये मतदान कार्मिकों में से जिन कार्मिकों को डयूटी से मुक्त नहीं किया गया है, फिर भी वे डयूटी से अनुपस्थित रहते है तो मतदान के उपरान्त ऐसे कार्मिकों की सूची तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।