देवघर: देवघर में नवनिर्मित एयरपोर्ट अखाड़ा बना हुआ है। इसी एयरपोर्ट पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा देवघर जिले की पुलिस और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे एक-दूसरे के साथ एफआइआर-एफआइआर खेल रहे हैं। मामले को खुद इन्होंने ट्विटर पर भी सार्वजनिक किया है।
पहली प्राथमिकी देवघर पुलिस ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा समेत नौ लोगों के खिलाफ कुंडा थाने में दर्ज कराई है। एयरपोर्ट पर तैनात डीएसपी सुमन की ओर से यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि तीनों नेताओं और उनके साथ उपस्थित लोगों ने देवघर एयरपोर्ट में 31 अगस्त को शाम हो जाने के बाद भी एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कर्मियों पर दबाव बनाकर नियम विरुद्ध प्लेन उड़ाने का क्लीयरेंस लिया। इस दौरान सभी आरोपितों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया। मामले में तीनों भाजपा नेताओं के अलावा एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी, चार्टर्ड प्लेन के पायलट व सांसद निशिकांत दुबे के दोनों पुत्रों को भी आरोपित बनाया गया है।
दुमका में पीडि़ता के स्वजनों से मिलने गए थे, शाम में देवघर से दिल्ली के लिए उड़े
शिकायत में कहा गया है कि कम रोशनी व खराब मौसम में एटीसी क्लियरेंस संभव नहीं था। 31 अगस्त शाम 6:03 पर सूर्य अस्त हुआ। उस दिन शाम 5:30 बजे तक ही यहां से हवाई जहाज का संचालन हो सकता था। सांसद निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, सांसद निशिकांत दुबे के पुत्र सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर एटीसी में गए और रात्रि उड़ान सेवा नहीं होने के बाद भी यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर क्लियरेंस लिया। सीसीटीवी में उस दौरान एटीसी भवन में मुकेश, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी भी दिखे। बता दें कि भाजपा के तीनों नेता 31 अगस्त को दुमका में जलाकर मार दी गई किशोरी के स्वजनों से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता राशि देने पहुंचे थे।
सांसद ने देवघर एसपी से डीसी के खिलाफ की शिकायत, एफआइआर नहीं हुई तो दिल्ली में किया केस
दूसरी ओर सांसद निशिकांत दुबे ने भी देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ प्राथमिकी करने के लिए देवघर के एसपी को मेल कर आवेदन दिया। इसमें उन्होंने कहा कि कार्य में बाधा पहुंचाने, बिना इजाजत डीआरडीओ क्षेत्र में जाने व एयरपोर्ट डायरेक्टर को धौंस दिखाने, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने, कार्य में बाधा, फौजदारी ट्रेस पास व मुझे जान से मारने के लिए झारखंड पुलिस को उकसाने के लिए संबंधित धारा में उपायुक्त देवघर पर केस किया जाए। उचित धाराओं में झारखंड पुलिस पर भी केस हो। देवघर पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किए जाने के बाद दुबे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने देवघर उपायुक्त के खिलाफ दिल्ली में धारा 124बी, 353, 120बी, 441, 448, 201, 506 व ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट की धारा 2/2 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की जानकारी दी।
सांसद ने कहा- मैं देवघर एयरपोर्ट की एडवायजरी कमेटी का चेयरमैन
सांसद ने प्राथमिकी के आवेदन में लिखा है कि भारत सरकार के नियमों के अंतर्गत देवघर एयरपोर्ट के एडवाइजरी कमेटी का चेयरमैन हूं। 31 अगस्त की शाम सवा पांच बजे देवघर एयरपोर्ट पर दिल्ली का विमान पकडऩे के लिए पहुंचा। मेरे साथ नागरिक विमानन विभाग के अध्यक्ष सह भाजपा के सांसद मनोज तिवारी भी थे। देवघर एयरपोर्ट पर मैं एयरपोर्ट डायरेक्टर से जानकारी लेने के लिए उनके कार्यालय जा रहा था। इस दौरान झारखंड पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने मुझे जाने से रोका व मेरे दोनों पुत्रों के साथ गाली गलौज की। मेरे कार्य में बाधा पहुंचाने का काम उन्होंने देवघर के जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के कहने पर किया।
डीसी से पूछा, प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे घुस गए
सांसद ने अपने आवेदन में देवघर डीसी के बिना इजाजत के देवघर एयरपोर्ट के सुरक्षा क्षेत्र में तथा डीआरडीओ के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने पर भी आपत्ति जताई है। इसपर सांसद ने ट्वीट किया। वहीं देवघर डीसी ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि माननीय एमपी महोदय, मैं एंट्री पास लेकर घुसा था और देवघर एयरपोर्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का मैं भी सदस्य हूं। इस पर सांसद ने उनसे पूछा है कि आपको सीसीटीवी रूम, एप्रन और एटीसी टावर में जाने की अनुमति किसने दी। आपने प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
बाबूलाल ने कहा- ध्यान रहे इतिहास के पन्नों में ये सब दर्ज होगा…
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अदावत जगजाहिर है। आए दिन यह किसी न किसी मामले में एक-दूसरे के सामने खड़े नजर आते हैं। बहरहाल, इस मामले में भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी एंट्री ली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सुना है कि सांसद निशिकांत दुबे एवं उनकी पत्नी पर कुल मिलाकर तीन दर्जन मुकदमा करने के बाद भी हेमंत सरकार को संतोष नहीं हुआ तो अब उनके 19 और 20 साल के पुत्रों पर भी देवघर में मुकदमा करवाया गया है।हेमंत सोरेन जी, ध्यान रहे इतिहास के पन्नों में यह सब दर्ज होगा।
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर लिखा कि दुमका में जलाकर मार डाली गई बेटी के स्वजनों से उनका दुख बांटने गए भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत पार्टी के नेता कपिल मिश्रा पर हेमंत सरकार द्वारा फर्जी केस करना सरासर गलत है… अच्छा होता सरकार हत्यारों पर यह कार्यवाई करती। उन्होंने लिखा कि भाजपा चट्टानी एकता के साथ संघर्ष करती रहेगी।