कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की सेवा कर रहा देवबंद का गुरुद्वारा

- जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसट्रेटर देते गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी
देवबंद [24CN] : कोरोना महामारी के दौरान कोरोना संक्रमण के शिकार लोगों तक आक्सीजनए दवा व भोजन पहुँचाकर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा जरूरतमंदों की सेवा कर रही है।
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार व सचिव बालेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा को समाज सेवा के लिए अग्रणी संगठन खालसा ऐड से 10 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मिले है। जिन्हें क्षेत्र के जरूरत मंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही जरूरत मंदों को दवा व भोजन भी दिया जा रहा है। सेवा संभाल रहे चंद्रदीप सिंहए हर्ष भारती व गगनदीप सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 20 लोगों को ऑक्सीजन कंसट्रेटर दिया जा चुका है। जरूरतमंदों को तुरंत कंसट्रेटर मिल जाने से उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए भटकना नही पड़ता। बताया कि कंसट्रेटर के साथ .साथ जरूरतमंदों को दवा व लंगर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने खालसा ऐड का आभार व्यक्त किया।