देवबंद में तीन तलाक का मामला: पति ने मारपीट कर बोला तलाक, तलाक, तलाक

देवबंद में तीन तलाक का मामला: पति ने मारपीट कर बोला तलाक, तलाक, तलाक

पीडित महिला ने पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर लगाई कार्यवाही की गुहार

देवबंद: दुसरी महिला को घर में लाने से मना करने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुऐ तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीडित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

कोतवाली में दी तहरीर में मौहल्ला तल्हेडी चुंगी निवासी महिला प्रवीन ने बताया कि उसकी शादी लगभग 26 साल पूर्व इमरान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। जिससे उसके 11 बच्चे हुए और तीन बच्चों की वह शादी भी कर चूकी है। महिला का आरोप है उसका पति अययास किस्म का है तथा आवारा किस्म की महिलाओं को घर पर लाता था। कल रात को भी उसका पति आवारा औरत को घर पर लाया जिसका उसने विरोध किया तथा समझाने का प्रयास किया तो उसके पति ने मारपीट की करते हुऐ उसके घर से तीन तलाक बोलकर निकाल दिया। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।


विडियों समाचार