हापुड़ में देवबंद के शूटरों का रहा जलवा, पदक जीते

हापुड़ में देवबंद के शूटरों का रहा जलवा, पदक जीते
  • चैंपियनशिप में पदक जीतकर लौटे देवबंद के बलदेव सिंह एकेडमी के खिलाड़ी।

देवबंद : हापुड़ में हुई यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में देवबंद के शूटरों का जलवा रहा। शानदार प्रदर्शन के बूते खिलाडियों ने कई पदक हासिल कर देवबंद का मान बढ़ाया।

हापुड़ में हुई चार दिवसीय 23वीं यूपी स्टेट इंटर शूटिंग चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था। एकेडमी चेयरमैन पदम सिंह मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में एकेडमी के खिलाडियों ने गोल्ड समेत कई पदक पर निशाने साधे। एयर राइफल में मणिकांत ने रजत पदक, आयुष्मान व रवि ने कांस्य पदक, एयर पिस्टल में चैतन्य ने स्वर्ण पदक और यश लांबा ने कांस्य पदक जीता है। इनके अलावा यश राणा और अनिष्का का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है। सोमवार को एकेडमी पहुंचे खिलाडियों का जोरदार स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


विडियों समाचार