जयपुर में देवबंद के शूटरों ने साधे अचूक निशाने

- राजस्थान के जयपुर में हुई 40वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में नगर की बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के शूटरों ने सटीक निशाने साधते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रेंज के २५ खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हो गए है।
देवबंद [24CN] : जयपुर में 22 मार्च से सात अप्रैल तक चली शूटिंग चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के 30 खिलाडिय़ो ने प्रतिभाग किया था। रेंज के चेयरमैन पदम मलिक ने बताया कि एकेडमी के खिलाडिय़ों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा और २५ खिलाडिय़ों ने ६४वें नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है।
नेशनल टीम में जगह पक्की करने वाले खिलाडिय़ों में निशांत मलिक, सोमिल, लक्ष्य, चैतन्य, भारत, सोनिया, शिवी, प्रीतम, सूरज, लक्ष्य, अभिनव, सानिध्य, यश प्रताप, अभिषेक, सोनम, शिवानी शर्मा, निशांत, यश लाम्बा, अरिहंत, अर्पित, आर्यन, वंश सैनी, रमनदीप, आकाश, आयुष्मान शामिल हैं। चेयरमैन पदम मलिक ने सभी शूटरों को आशीर्वाद देते हुए आशा जताई कि आगामी प्रतियोगिता में भी शूटर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगे।