देवबंद: पुलिस ने जाम व प्रर्दशन करने वाले 250 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
देवबंद [खिलेन्द्र गाँधी]: बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल को लेकर मदरसा छात्रों द्वारा हाईवे जाम कर प्रर्दशन किया गया। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने जामकारीयों के खिलाफ कार्यवाही की कमर कसते हुऐ 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है।
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बुधवार को मदरसा छात्रों द्वारा एहताज किया जाना प्रस्तावित था। जो सरसटा बाजार से खानकाह चौकी तक होना था लेकिन खानकाह चौकी पर पहुंचने के बाद मदरसा छात्रों की भीड नेतृत्वहीन हो गई और हजारों की संख्या में छात्र हाईवे पर रोड जाम करने के लिये पहुंच गये। इतना सब होने के बाद भीड को रोकने के लिये मात्र मुटठी भर पुलिस कर्मी ही मौजूद थे।
यह सवाल है कि क्या पुलिस और खुफिया विभाग को इसकी जानकारी नही थी? यदि थी तो उन्होने उच्चाधिकारीयों को भी बताया होगा, तो उच्चाधिकारीयों ने सुरक्षा का इतंजाम क्यो नही किया? क्या प्रशासन भूल गया कि यह वही देवबंद है जंहा एसपी के गनर तक से एके-47 छीन ली जाती है!
हालांकि, बाद में जाम स्थल पर पहुंचे अधिकारीयों और पूर्व विधायक माविया अली द्वारा जामकारीयों को समझा बुझाकर शांत करते हुऐ जाम खुलवाया गया। यदि इस नेत्रत्वहीन भीड को संभाला नही जाता तो किसी बडी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता था।
उधर, दारूलउलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नौमानी का कहना है कि दारूलउलूम देवबंद और देवबंद के जितने मदरसे है किसी संस्था का इससे कोई ताल्लुक नही है। यदि देवबंद के मदरसों का इससे ताल्लुक नही तो जामकारी मदरसा छात्र किन मदरसों के थे? और कहा से आये थे?
यह भी पढ़े >> देवबंद: CAB के विरोध में नेतृत्वविहीन भीड़ ने हाईवे पर लगाया जाम, पढी नमाज