देवबंद पुलिस को मिली सफलता, 2012 में हथियार चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामद

देवबंद पुलिस को मिली सफलता, 2012 में हथियार चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामद
पकडे गए आरोपी

देवबंद [खिलेन्द्र]: देवबंद पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है। पुलिस ने 2012 में चोरी हुए स्प्रींग रायफल, एक पिस्टल 32 बोर, एक देशी अवैध पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद करते हुऐ चार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।

गांव मिरगपुर में 12 जुलाई 2012 को मोनिका के मकान से अज्ञात चोरो ने असलाह चोरी कर सोने चांदी के आभुषण व 25 हजार की नगदी पर भी हाथ साफ किया था। इस चोरी की घटना का देवबंद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मिरगपुर निवासी रविन्द्र के मकान से अवनीश निवासी सहारनपुर, गुरूसमर निवासी सहारनपुर, रविन्द्र निवासी मिरगपुर, कर्मवीर गांव मंहगी चारों युवकों को धर दबोचा। इनके पास से चोरी की गई लाईसेंसी रायफल 20 कारतूस, लाईसेंसी पिस्टल, 6 कारतूस, एक अवैध देशी पिस्टल व 315 बोर के तमंचा बरामद किया। पकडे गये अभियुक्त रविन्द्र ने बताया कि मेरे पुत्र अकुंर व मेरे साले कर्मवीर ने मिलकर मकान में घुसकर चोरी की थी।

2012 में हुई चोरी में लाईसेंसी रायफल पिस्टल नगदी सोने चांदी के आभुषण चोरी किये गये थे। उस चोरी की घटना को अजांम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लाईसेंसी दो असले व दो अवैघ असले सहित भारी मांत्रा में कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया है।
दिनेश कुमार पी एसएसपी सहारनपुर

 

खुलासा करते हुए एसएसपी – देखे वीडियो

 


विडियों समाचार