देवबंद पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़, पेटी गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार
देवबंद: थाना देवबंद पुलिस का शुक्रवार सुबह चेकिंग के दौरान बदमाशो से अमाना सामना हो गया। खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी बदमाशो की मुठभेड़ में बाल-बाल बचे। सुबह लगभग 5 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है। फरार बदमाशो की तलाश के लिये क्षेत्र में कांबिंग जारी है।
बाइक सवार तीन बदमाशो ने चेकिंग के दौरान थाना देवबंद पुलिस पर फायरिंग करते हुए जटौल से मझोल जाने वाले रास्ते की ओर भागे। थाना देवबन्द पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दो बदमाश जगंल की ओर भाग गये। पुलिस ने बताया घायल बदमाश का नाम उमर फारुख पुत्र रमजानी निवासी गांव नूनाबड़ी थाना बडगांव जनपद सहारनपुर है। पुलिस ने बताया फारुख थाना बडगांव का हिस्ट्रीशीटर हैं। बदमाश पर दो दर्जन मुकदमे लूट व डकैती के है।
पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस काले कलर की बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है। घायल/गिरफ्तार बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा फरार बदमाशो की तलाश की जा रही है।
बदमाशो से मुठभेड़ में शामिल पुलिस
थाना देवबंद प्रभारी सूबे सिंह, उप निरक्षक विपिन मालिक, विकास चारण, हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार, जितेंद्र कुमार,बिट्टू कुमार व कांस्टेबल आशीष आदि।