देवबंद पुलिस ने साढे पांच लाख के गांजे के साथ पकड़े तीन नशे के सौदागर
- एस पी देहात अतुल शर्मा
देवबंद [24CN] : एसएसपी डॉ एस चनप्पा द्वारा चले जा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत देवबंद पुलिस ने रणखंडी रोड से 3 नशे के सौदागरों को 57 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया ।पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग साढ़े पांच लाख बताई जा रही है एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त पहले से ही नशे के पदार्थों की तस्करी करते हैं और उनके नाम परभात उर्फ लाला पुत्र राकेश निवासी मुजफ्फरनगर जुनेद पुत्र अब्बं न निवासी अंबेहटा शेखा रिहान पुत्र ज़ुल्फ़िकार निवासी ग्राम अंबेहटा शेखा देवबंद है सभी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।