देवबंद के खिलाड़ियों ने नेपाल में गाड़ा जीत का झंडा
- देवबंद के कबड्डी खिलाड़ियों ने नेपाल में हुई प्रतियोगिता में जीत का झंडा बुलंद किया है। बुधवार को भायला गांव लौटे खिलाडिय़ों का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं, एनसीसी कैडेट्स ने खिलाडिय़ों को सलामी भी दी।
देवबंद [24CN] : नेपाल में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में टीम में शामिल खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए नेपाल, बांग्लादेश व उत्तर कोरिया को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। कबड्डी कोच आकाश राणा ने बताया कि भारत ने यह ट्राफी १४ साल बाद जीती है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ग्रामीण अंचलों के युवा खिलाडिय़ों की तरफ ध्यान दे तो वह ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करके भारत को मेडल दिला सकते हैं। सरकार खिलाडिय़ों को सभी तरह की सुविधाएं और खेलों के मैदान मुहैया करवाए। खिलाडिय़ों का स्वागत करने वालों में कार्तिकेय राणा, मोहन राणा, मान सिंह राणा, सोनू राणा, सुशील राणा, योगी राणा, यश, अभिषेक, विक्की, लवकुश, दीपक व अक्षय आदि रहे।
