Deoband News: पुलिस पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप

Deoband News: पुलिस पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप
  • कच्ची शराब के इल्जाम में पकड़े गए व्यक्ति की पुत्रवधू ने लगाया आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

देवबंद: मोहल्ला बड़जियाउलहक की एक महिला ने खानकाह चौकी पुलिस पर कच्ची शराब के इल्जाम में पकड़े गए ससुर को छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि चौकी इंचार्ज ने आरोपों को निराधार बताया है।

मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी रुपचंद को खानकाह चौकी पुलिस बीती रात्रि कच्ची शराब बेचने के आरोप में पकड़ कर ले गई थी। कुछ लोगों के जाने पर पुलिस ने रात में उसे जाने दिया। सुबह फिर से उसे उठाकर उसका चालान कर दिया गया। दोपहर बाद आरोपी रुपचंद की पुत्रवधू अरुणा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुई। जिसमें वह चौकी पुलिस पर ससुर को छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगने तथा न देने पर ससुर का चालान किए जाने का आरोप लगा रही है।

हालांकि इस संबंध में चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि रुपचंद कच्ची शराब बेचने का कार्य करता है। पहले भी उसे बुलाकर समझाया गया था। लेकिन वह नहीं माना। जिसके चलते उसका चालान किया गया है। सभी आरोप गलत हैं।

पुलिस पर पैसे मांगने के आरोप निराधार: सीओ
सीओं अशोक सिसोदिया का इस सम्बन्ध में कहना है कि आरोपी रुपचंद पिछले काफी समय से कच्ची शराब बेचने और सट्टा लगाने का काम करता है। इसी आरोप में उसका चालान किया गया है। पुलिस पर पैसे मांगने के जो आरोप लगाए गए हैं। वह सरासर निराधार हैं।