Deoband News: लापता छात्र का सुराग नहीं, संदिग्ध हालात में महिला भी गायब

देवबंद: नगर के अशफाकउल्लाह खां (मजनूवाला) मार्ग से ट्यूशन पढ़ने गए 10वीं के छात्र का तीन दिन बाद भी पता नहीं चला है। वहीं, पांच दिन पूर्व संदिग्ध पसिस्थितियों में लापता हुई मिश्रा कॉलोनी निवासी महिला का भी कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित मिश्रा कॉलोनी निवासी पवन त्यागी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पत्नी पिंकी त्यागी एक अक्तूबर की शाम छह बजे किसी काम से घर से निकली थी। लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। सभी जगह तलाश करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं, तीन दिन पूर्व अशफाकउल्लाह खां मार्ग (मकबरा रोड) से बलजीत कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गया 10वीं का छात्र अली लापता है। जिसका अभी कोई पता नहीं चला है। वहीं, पुलिस का कहना है कि छात्र के बारे में जांच करने के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह स्टेशन की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। अधिक संभावना है कि वह स्वयं ट्रेन से कहीं गया है। जांच अभी जारी है।


विडियों समाचार