देवबंद सीएचसी प्रभारी डा. इंद्राज ने भी लगवाया कोरोना का टीका

देवबंद। कोविड-19 के वैक्सीनेशन को बृहस्पतिवार कोस्वास्थ्य विभाग के 282 चिकित्सा कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान सीएमओ व एसडीएम ने भी मौके पर पहुंचे टीकाकरण का जायजा लिया।
बृहस्पतिवार को टीकाकरण के पहले दिन चार चरणों में चले कार्यक्रम में 282 चिकित्सा कर्मियों का टीकाकरण किया गया। हालांकि इस दौरान टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों को किसी अवसाद का सामना नहीं करना पड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. इंद्राज सिंह ने दूसरे दूसरें सत्र में अपना टीकाकरण कराते हुए कर्मियों को इसके लिए प्रेरित करते हुए टीकाकरण कराने का आह्वान किया।
डा. इंद्राज ने बताया कि पहले दिन सीएचसी में बनाए गए चार बूथों पर 400 चिकित्सीय स्टॉफ का टीकाकरण किया जाना था। लेकिन शाम तक चले कार्यक्रम में 282 ने ही टीकाकरण कराया। इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार और सीएमओबीएस सोढ़ी ने भी सीएचसी पहुंचकर टीकाकरण का जायजा लिया। इसमें आशा,संगनी, पैरामेडिकल स्टॉफ और चिकित्सक आदि शामिल रहे।