देवबंद ब्लॉक प्रमुख चुनाव: हाई कोर्ट ने 6 लोगों को भेजा नोटिस, मंगलवार को होगी सुनवाई
देवबंद: देवबंद से सपा ब्लाक प्रमुख की प्रत्याशी रहीं नितिशा सिंह राणा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दस्तक दी है। अदालत ने उनकी याचिका पर पंचायती राज सचिव समेत 6 लोगों को नोटिस भेजा है। इस मामले पर दो सदस्यों की पीठ मंगलवार को पूरे मामले पर सुनवाई करेगी।
विकास खंड देवबंद में 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख के चुनावी में जमकर हंगामा हुआ था। सपा नेताओं व उनके समर्थकों ने हंगामा किया था पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज व गिरफ्तारियां भी करनी पड़ी थी । इस पूरे प्रकरण में सपा प्रत्याशी नितिशा सिंह राणा ने प्रशासन पर जबरन चुनाव हराने का आरोप लगाया था। अब सपा प्रत्याशी नितिशा सिंह राणा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव, प्रदेश के चुनाव आयुक्त, जिला निवार्चन अधिकारी, एसडीएम देवबंद, तहसील निर्वाचन अधिकारी देवबंद और विजेता ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी ममता त्यागी को प्रतिवादी बनाया है।
नितिशा सिंह राणा की हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पूरे मामले में दो सदस्य खंडपीठ ने उक्त सभी प्रतिवादियों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। बताया कि मंगलवार को हाईकोर्ट पूरे मामले में सुनवाई करेगी।