खारीबांस में फैला डेंगू, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

खारीबांस में फैला डेंगू, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

नकुड़। गांव खारीबांस में डेंगू फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। गांव के 12 लोगों के रक्त की जांच कराई गई में से चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद से गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। गांव में चार दिन से स्वास्थ्य विभाग की टीम डेरा डाले हुए हैं। गांव में सफाई एवं फागिंग कराई जा रही है।

गांव खारीबांस करीब बीस दिन से बुखार में जकड़ा हुआ हैं। अब तक सैकड़ों बुखार पीड़ित लोग के सामने आ चुके हैं। कुछ का उपचार देहरादून में जबकि कुछ का सहारनपुर में चल रहा है। जिनमें से अधिकांश में वायरल बताया जा रहा है, कुछ को मलेरिया भी है। बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व डेंगू बुखार के चलते हुई महिला की मौत के बाद गांव में खलबली मच गयी। गांव के बुखार से पीड़ित लोग दहशत में आ गए और उन्होंने तुरंत अपने खून की जांच करानी शुरू कर दी। प्राइवेट पैथोलॉजी लैब ने गांव के 12 लोगों को डेंगू की पुष्टि की। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

अब तक डेंगू होने से इंकार कर रहा स्वास्थ्य विभाग भी प्राइवेट पैथोलॉजी लैब की रिपोर्ट के बाद सकते में आ गया। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा डाल दिया। जिन 12 लोगों में प्राईवेट पैथोलॉजी लैब ने डेंगू की पुष्टि की थी, स्वास्थ्य विभाग ने उनके रक्त की फिर से जांच कराई। जांच में 12 में से चार लोगों ब्रजपाल, पुष्पा, मनोज एवं वैभव को डेंगू की पुष्टि हो गई। जबकि आठ लोग की रिपोर्ट नगेटिव आयी है।

गांव चलाया जा रहा सफाई अभियान
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में चार दिन से डेरा डाल रखा है। 24 घंटे चिकित्सक गांव में रहकर बुखार पीड़ितों की जांच कर रहे हैं और उपचार कर रहे हैं। गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। गांव में फोगिंग कराई जा रही है।

चार लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि
गांव के जिन 12 लोगों को प्राइवेट लैब ने डेंगू बताया था उन्हीं के खून की जांच कराई गई। उनमें से सिर्फ चार में ही डेंगू की पुष्टि हुई है। आठ लोगों में डेंगू नहीं पाया गया है। जिनमें डेंगू की पुष्टि हुई है उनका विशेष उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव में बुखार की स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही लोगों को गलत रिपोर्ट दिए जाने और लोगों की अधिक पैसे लिए जाने की शिकायत पर दोनों लैब पर कार्रवाई की है। – बीएस सोढ़ी, सीएमओ

दो प्राइवेट पैथोलॉजी की गईं सील
नकुड़। ग्राम खारीबांस के 12 लोगों के खून की जांच के बाद डेंगू की पुष्टि करने एवं अधिक पैसे लिए जाने के आरोप में दो पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। दोनों लैब को सील कर दिया गया है।

ग्राम खारीबांस में बुखार से एक महिला की मौत के बाद गांव के लोगों ने प्राइवेट पैथोलॉजी लैब पर खून की जांच कराई। पैथोलॉजी लैब द्वारा की गई जांच में 12 लोगों में डेंगू की पुष्टि कर दी। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी 12 लोगों के खून की फिर से जांच कराई। तो सिर्फ चार लोगों में ही डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि आठ लोगों में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर कस्बे की दो पैथेलॉजी लैब को सील कर दिया गया। आरोप है कि गांव के लोगों ने इन पैथोलॉजी लैब पर अधिक पैसे लिए जाने की भी शिकायत की थी।

सांसद ने खारीबांस पहुंचकर ली स्थिति की जानकारी
सांसद प्रदीप चौधरी ने गांव खारीबांस पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने गांव में घूमकर बुखार से पीड़ित लोगों का हाल जाना और मौके पर मौजूद सीएमओ को पीड़ितों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। गांव के रामकुमार, विक्रम सिंह, ब्रजपाल, प्रमोद आदि ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम होने के बावजूद बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई लोगोें को आराम न मिलने पर उनको हरियाणा के मुलाना, देहरादून एवं सहारनपुर आदि प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा है। बीमारी की सबसे बड़ी वजह गंदगी से अटा गांव का तालाब और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था न होना है। उन्होंने सांसद से स्वच्छ पेयजल के लिए गांव में टंकी का निर्माण एवं गांव के तालाब की सफाई, खुदाई कराए जाने की मांग की। सांसद ने ग्रामीणों को समस्याओें के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

नकुड़ के गांव खारीबांस में स्वास्थ्य विभाग के कैंप में उपचाराधीन बुखार पीड़ित
नकुड़ के गांव खारीबांस में स्वास्थ्य विभाग के कैंप में उपचाराधीन बुखार पीड़ित

विडियों समाचार