पूर्व सांसद के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

पूर्व सांसद के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
  • सहारनपुर में मुरादाबाद के पूर्व सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी।

सहारनपुर। महारानी पद्मावती के प्रति अपमानजनक बयान देने वाले पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन के खिलाफ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ करवे किए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया।

आज बजरंग दल कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉक्टर  एस टी हसन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को देते हुए कहा कि भारत हिन्दू संस्कृति परंपराओं का देश है, जिसकी स्थापना यहां के महापुरुषों और वीरांगनाओं ने अपना बलिदान देकर सुरक्षित रखी है और हम आज भी उन सभी के ऋणी है जिन्होंने अपना और परिवार का बलिदान तो स्वीकार किया परन्तु देश, धर्म, संस्कृति पर आंच नहीं आने दी।

आज कुछ जिहादी मानसिकता के लोग इन महापुरुषों व वीरांगना के बलिदान को अफवाह बता कर उनका अपमान कर रहे है। ताजा मामला मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ एस.टी. हसन का है 4 जनवरी 2025 को अपना एक वक्तव्य में कहा कि महारानी पघ्द्मावती के जौहर को अफवाह बताया। यह हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बयान है। ऐसे इतिहास विरोधी व्यक्ति को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए।

अत: अर्न्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल मांग करते है कि पूर्व सांसद डॉ एस.टी. हसन पर हिन्दू समाज की भावना व भारतीय संस्कृति इतिहास का उपहास उड़ाने के लिए कठोरतम कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जाए। डॉ एस.टी. हसन पर राष्ट्रद्रोह की धाराओं में गिरफ्तारी हो। समाज को तोडऩे वाली भावना रखने वाले व्यक्ति को आजीवन चुनाव न लड़ सके ऐसी पाबंदी लगाई जाए। पूर्व सांसद होने के नाते जो भी सरकारी सुविधा इस व्यक्ति को मिलती है उन सभी पर अभिलंब प्रतिबंध लगना चाहिए।

विदेशी दुर्दातकारी अफगानी/मुगलों का इतिहास पाठ्यपुस्तकों से पूर्ण रूप से हटाया जाये। इतिहास के भारत के महापुरुष जिन्होंने सदैव अखंड भारत की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व योगदान दिया उनके विषय में कोई अपमान जनक टिप्पणी करने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही हो। प्रदर्शन करने वालों में आर्यन पाल, सोनू कुमार सन्नी, वंश पाल, संचिन कुमार, हिमाम् गडरिया, गौरव कुमार, हिमांशु पाल अजय कुमार, सोनू योहात, सागर कश्यप, तिलक कश्यप, मनीष कश्यप, राधा मिश्रा, हरिओम, अजय प्रजापति, मंजू राणा आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *