क्रेगी नाले पर स्लैब लगाने की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

क्रेगी नाले पर स्लैब लगाने की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
  • सहारनपुर में नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करते क्षेत्रवासी।

सहारनपुर। नगर निगम के सैक्टर-7 व 44 के क्षेत्रवासियों ने सपा के नगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक अरोड़ा टिंकू व पार्षद फहाद सलीम के नेतृत्व में क्रेगी नाले की बाउंड्री वाल का निर्माण न होने और नाले में गिरकर आठ वर्षीय बालक की मौत होने के विरोध में नगर निगम कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा पीडि़त परिवार को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।

समाजवादी पार्टी के नगर विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू व पार्षद फहाद सलीम व नितिन जाटव के नेतृत्व में सैक्टर-7 व 44 के सैंकड़ों क्षेत्रवासी नगर निगम कार्यालय पर एकत्र हुए तथा दो दिन पूर्व क्रेगी नाले में गिरकर आदर्शनगर निवासी 8 वर्षीय नमन की मौत होने के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि क्रेगी नाला जगह-जगह खुला होने के मामले में क्षेत्रीय पार्षद लगातार नगर निगम के निर्माण विभाग व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को अवगत कराने का काम कर रहे हैं। साथ ही बोर्ड बैठक में भी क्रेगी नाले की दीवार व आरसीसी के स्लैब न होने का मामला उठा चुके हैं परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उनका कहना था कि इससे पूर्व भी 45 वर्षीय राजकुमार वाल्मीकि की क्रेगी नाले में गिरने से मौत हो गई थी। पार्षद फहाद सलीम, अभिषेक अरोड़ा टिंकू व नितिन जाटव ने मृतक नमन के परिजनों को 20 लाख रूपए का मुआवजा, तत्काल प्रभाव से खुले हुए नाले को कवर्ड कराने तथा रेंच के पुल से आनंद नगर की पुलिया तक क्रेगी नाले की बाउंड्री वाल बनाए जाने जाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने एक सप्ताह में नाले के स्लैब व खुले नाले को बंद कराने का टैंडर लगाने का आश्वासन दिया तथा नगर निगम द्वारा शासन को पत्र लिखक मृतक बच्चे के परिवार को 20 लाख रूपए की आर्थिक मदद दिलाने का भी वायदा किया। प्रदर्शनकारियों में मोहन लाल, रवि प्रकाश, अमरसिंह फ्लोरा, इलम चंद, विजय त्रिवाल, मदनलाल, सविता, पायल, आरती, कमलेश, माधुरी वर्मा, स्वाति कुमारी, निर्भय सिंह, मुकेश जाटव, अनिल जाटव, मौ. फैसल, हरीश, सुलेमान, आरिफ, आसिफ, आमिर, अफजल, इमरान, कासिफ, अमित कुमार, सलमान, मौ. शाहवेज आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार