केंद्र सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

- सहारनपुर में प्रदर्शन करते अखंड भारत विकास पार्टी के कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN] । अखंड भारत विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश में अंधाधुंध बढ़ रही महंगाई के विरोध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर केंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किए जाने की मांग की। अखंड भारत विकास पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अवतार सिंह मिगलानी के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए स. अवतार सिंह मिगलानी ने कहा कि केंद्र सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हो रही है। देश में महंगाई चरम सीमा पर है। गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार देश के कुछ पंूजीपतियों की गुलाम बनकर रह गई है। राष्ट्रीय महासचिव रमेश ग्रोवर व उपाध्यक्ष विनीत शर्मा ने कहा कि छोटे व मध्यम वर्ग के परिवारों व व्यापारियों को सरकारी अधिकारी लूट रहे हैं। छोटे किसानों के सामने बढ़ती डीजल की महंगाई को लेकर अपनी फसलों को बचाने की चिंता खड़ी हो गई है। जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार देश के सभी सरकारी महकमों को बेच रही है जिससे नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जब केंद्र की सत्ता में आई थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वायदा किया था कि केंद्र सरकार हर साल देश के दो करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी देगी। अब नौकरी देने के बजाए लोगों से नौकरियां छीनी जा रही हैं। प्रदर्शनकारियों में संजय रसवंत, पवन शर्मा, पवन खेड़ा, शिवकुमार, चंद्र मोहन, प्रवीण जुनेजा, प्रदीप शर्मा, अंजू सैनी, गुलजार, रमजान अंसारी, कुरबान बेग, निसार मलिक, इमरान, राकेश गोयल, संतोष भारद्वाज, तहसीन, शक्ति, अजीम, सलीम, सुरेश सचदेवा, नफीस, खलीफ सलीम आदि मौजूद रहे।