शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

सहारनपुर, । देशी शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर शनिवार को महिलाओं ने शराब के ठेके के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि आबकारी विभाग व जिलाधिकारी से शराब का ठेका हटाने की मांग की थी, जो पूरी नहीं हुई है। महिलाओं का कहना है कि शराब पीकर युवा पीढ़ी बिगड़ रही है व मजदूर आदि शराब पीकर घर में मारपीट करते हैं।

शनिवार को शाम ग्राम खंडनाला में बबीता, प्रीति, सुनीता, सुखदा,बबली, अमित सैनी, कुलदीप, मोहन व मंजू आदि ने शराब के ठेके पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव मे शराब के ठेके से जहां युवा पीढ़ी बिगड़ रही है। वहीं पर मजदूर आदि शराब के ठेके पर जाकर शराब पीता है और फिर घर में आकर मारपीट करता है, जिससे घरों का माहौल अशांति वाला हो गया है। वहीं पर अमित सैनी ने बताया कि भाजपा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी के नेतृत्व में 4 दिन पहले जिलाधिकारी से काफी ग्रामीण गांव के ठेका हटाने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महिलाओं का कहना था कि शराब का ठेका हटना चाहिये ताकि शराब पीकर घरों में होने वाले झगड़े से निजात मिल सके। वहीं पर मजदूर परिवार में बच्चों के भी भूखा मरने की नौबत आ गई है। तीतरों कोतवाली प्रभारी सतेंद्र कुमार राय का कहना है कि जानकारी करने बाद ही कुछ बताया जा सकता है।