तालाब पर अवैध कब्जे के खिलाफ डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

तालाब पर अवैध कब्जे के खिलाफ डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
  • सहारनपुर में तालाब पर कब्जे के खिलाफ नारेबाजी करती कुम्हारहेड़ी की महिलाएं।

सहारनपुर [24CN]। पुवांरका विकास खंड के गांव कुम्हारहेड़ा में दबंगों द्वारा तालाब पर कब्जा करने के विरोध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तालाब से अविलम्ब कब्जा हटाए जाने की मांग की।

पुवांरका विकास खंड के गांव कुम्हारहेड़ा की महिलाएं एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं जहां उन्होंने गांव के तालाब पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दबंगों द्वारा तालाब पर कब्जा किए जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी। इसके बावजूद अभी तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है जिसके चलते दबंगों के हौंसले बुलंद हैं तथा तालाब की और जमीन पर भी अवैध कब्जा कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में पवन, रेखा, सावित्री, लक्ष्मी, पार्वती, हेमा समेत भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।